The corona virus outbreak in the country's capital, Delhi, is continuously increasing. Daily unfolding cases have put the government in worry. Please tell that on Sunday, Corona's affairs broke all records. There were 4,033 new cases of corona in Delhi. In such a situation, the Delhi government has come on alert mode, Health Minister Satyendra Jain, while talking to the media on Monday for the prevention of corona, said that the government is soon going to create a micro containment zone amid growing cases of corona.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रोजाना सामने आने वाले मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। बता दें कि रविवार को कोरोना के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली में कोरोना के 4,033 नए मामले आए। ऐसे में अब दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना की रोकथाम के लिए सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार जल्द ही कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने वाली है।
#Coronavirus #Delhi #SatyendraJain